Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार एक्सप्रेस वे पर लगेंगे 26 चार्जिंग स्टेशन, बैटरी स्वैपिंग सिस्टम की भी मिलेगी सुविधा

Charging Stations

EV Charging Stations

लखनऊ। एक्सप्रेस वे को इलेक्ट्रिक वाहनों के मुफीद बनाने के लिए चार्जिंग स्टेशन (Charging Stations) बनने का रास्ता साफ हो गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर 26 ई चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

ये स्टेशन (Charging Stations) अडानी टोटल एनर्जी के जरिये बनाए जाएंगे। इन स्टेशनों पर ‘बैटरी स्वैपिंग सिस्टम’ यानी बैटरी बदलने की सुविधा भी दी जाएगी। इसे शुरू करने से पहले सर्वे किया जाएगा। चार एक्सप्रेस वे को ई वाहनों के लिए भी तैयार किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चार, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चार, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चार और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर दो चार्जिंग स्टेशनों (Charging Stations)  का निर्माण होना है। मीटर से पहले का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर यूपीडा बनाएगा। इन्हें बनाने के लिए पिछले साल 20 अक्तूबर को आवेदन मांगे गए थे।

अदाणी टोटल एनर्जी ने मारी बाजी

टेंडर में छह कंपनियों ने आवेदन किया था। दौड़ में टेस्को चार्जजोन लिमिटेड, अडानी टोटल एनर्जी ई मोबिलिटी लिमिटेड, वर्दे मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड, टाटा पावर ईवी चार्जिंग साल्यूशंस लिमिटेड और कैश योर ड्राइव मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड थे। सभी कंपनियों ने प्रति किलोवाट एवरेज सर्विस फीस आफर की थी।

अदाणी टोटल एनर्जी ने 9.74 रुपये, कैश योर ड्राइव ने 10.49 रुपये, वर्दे मोबिलिटी ने 12.96 रुपये, टाटा पावर ने 13.20 रुपये, सर्वोटेक ने 14.35 रुपये और टेस्को चार्ज जोन ने 21 रुपये प्रति किलोवाट की मांग रखी थी। कीमतों की लड़ाई में सबसे कम कीमत लगाकर अडानी की कंपनी ने बाजी मार ली।

एक्सप्रेसवे पर बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन, मिलेंगी कई और सुविधाएं

खास बात यह है कि अदाणी की कंपनी चार्जिंग स्टेशन (Charging Stations)  में ही बैटरी स्वैपिंग सिस्टम भी विकसित करेगी। इसे शुरू करने से पहले डिमांड सर्वे किया जाएगा। इस संबंध में कंपनी को लेटर आफ अवार्ड यूपीडा ने जारी कर दिया है।

Exit mobile version