महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। C-60 महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 26 नक्सलियों का सफाया कर दिया है।
खबर है कि और भी नक्सली इस कार्रवाई में मार गिराए गए हैं।
जानकारी मिली है कि शनिवार वो Garapatti के जंगलों में महाराष्ट्र की C-60 पुलिस की नक्सलियों संग बड़ी मुठभेड़ हो गई थी।
सेना की टुकड़ी पर हमला, IED ब्लास्ट में CO समेत चार जवान शहीद
उस एनकाउंटर में ही पुलिस ने करारा जवाब देते हुए एक ही दिन में 26 दहशतगर्दों का सफाया कर दिया। लेकिन इस ऑपरेशन में चार जवान भी जख्मी हुए हैं जिनका इलाज जारी है।