Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहली पोस्टिंग पर जा रहे 26 साल के IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

26 year old IPS officer died in a road accident

26 year old IPS officer died in a road accident

हासन। कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 वर्षीय IPS अधिकारी हर्ष बर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई। हर्ष बर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि ये हादसा रविवार शाम को हुआ, जब IPS अधिकारी की गाड़ी का टायर कथित तौर पर हासन जिले में किट्टाने के पास फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और वो सड़क किनारे घर और एक पेड़ से टकरा गई।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हर्ष बर्धन होलेनरासीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई और इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।

बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी अमरेंद्र सिंह हटाए गए, ये अफसर भी हुए इधर से उधर

पुलिस ने कहा कि IPS अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी चार सप्ताह की ट्रेनिंग खत्म की थी और उन्हें हासन जिले में एएसपी के रूप में नियुक्ति मिली थी। उनके पिता एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Exit mobile version