बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आज ही के दिन 26 साल पहले रिलीज हुई थी। इस मौके का जश्न मनाते हुए काजोल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, सिमरन ने 26 साल पहले ट्रेन पकड़ी थी और हम आज भी आपके इस प्यार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। DDLJ के 26 साल पूरे हुए। काजोल अपनी इस पोस्ट पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा हैं।
काजोल पर कई यूजर्स भड़क रहे हैं। उनका कहना है कि एक्ट्रेस को अपने बेस्टफ्रेंड शाहरुख खान को सपोर्ट करना चाहिए। वो भी फिल्म का हिस्सा थे तो आज वो किस मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं, इस बात का तो उन्हें कम से कम ख्याल रखना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा, आर्यन खान को बेल नहीं मिल रही है, उसके पास से कुछ नहीं मिला है, पता है कि नहीं? शर्म है? दोस्ती है?।
करवाचौथ की थाली में शामिल करें लाजवाब पनीर जलफ्रेजी, जानें इसकी रेसिपी
एक और यूजर ने लिखा, शाहरुख खान की सो कॉल्ड दोस्त कुछ तो शर्म करो। यहां दोस्त के बेटे के साथ नाइंसाफी हो रही है, उसके लिए एक ट्वीट नहीं करतीं और डीडीएलजे सेलिब्रेट करना है। सच में ये बॉलीवुड वाले बहुत ही ज्यादा बुरे होते हैं सब के सब। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, आपको अपने बेस्टफ्रेंड शाहरुख खान को सपोर्ट करना चाहिए। वह बहुत मुश्किलें फेस कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, इस फिल्म ने 10 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे। ये फिल्म उस समय चार करोड़ रुपये में बनी थी और 1995 के दौरान इसने भारत में 89 करोड़ रुपये तथा ओवरसीज मार्केट से 13.50 करोड़ रुपये जुटाए थे।