Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका में भारी तबाही, विनाशकरी तूफान ने ले ली 27 लोगों की जान

27 killed in devastating storm in America

27 killed in devastating storm in America

अमेरिका (America) के समूचे मध्य-पश्चिम भाग में तूफान (Storm) के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दक्षिण-पूर्वी केंटुकी में आए बवंडर के कारण मारे गए नौ लोग भी शामिल हैं। केंटुकी के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात लॉरेल काउंटी में आए बवंडर के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

लॉरेल काउंटी के शेरिफ जॉन रूट के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि जिंदा बचे लोगों की तलाश के लिए प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।

इस बीच, मिसौरी में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। वहीं अधिकारी घर-घर जाकर फंसे या घायल हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। मिसौरी में कम से कम एक बवंडर समेत कई तूफान (Storm) आए। ये तूफान शुक्रवार को आई भीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा थे, जिसके कारण विस्कॉन्सिन में बवंडर आया, ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के बिना रहना पड़ा तथा टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं चलीं।

इमारतें क्षतिग्रस्त

शुक्रवार दोपहर आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के खंभे गिर गए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। सेंट लुई की मेयर कैरा स्पेंसर ने कहा कि 5,000 से अधिक मकान इससे प्रभावित हुए हैं।

आधी रात को डोली इस देश की धरती, भूकंप के जोरदार झटके से लोगों में दहशत

स्पेंसर ने कहा कि यह वाकई विनाशकारी है। उन्होंने कहा कि शहर में आपात स्थिति घोषित करने की प्रक्रिया जारी है और जिन इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां कर्फ्यू लगा दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सेंट लुई क्षेत्र मे मिसौरी के क्लेटन में अपराह्न दो बजकर 30 मिनट से दो बजकर 50 मिनट के बीच भीषण तूफान (Storm) आया।

Exit mobile version