Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रपति कार्यायल के पास हुए संघर्ष में 27 पुलिसकर्मी घायल

policemen injured in clash

policemen injured in clash

यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति कार्यालय के पास हुए संघर्ष में 27 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। पुलिस ने फेसबुक पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि राजधानी कीव में राष्ट्रपति कार्यालय के पास राइट सेक्टर चरमपंथी संगठन (रूस में प्रतिबंधित) के ओडेसा सेल के पूर्व प्रमुख सेर्डी स्टर्नेंको के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। उसे अपहरण के मामले में सात वर्ष की सजा सुनाई गई है।

इस जिले के दो स्कूलों में फूटा कोरोना बम, 13 स्टाफ और टीचर्स कोरोना पॉजिटिव

पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान प्रतिभागियों ने स्प्रे और फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराध नहीं करने की चेतावनी को नजरअंदाज किए जाने पर झड़पे हुई। जिसके परिणामस्वरूप 27 पुलिस अधिकारियों और नेशनल गार्ड के जवानों की आंखों में चोटे आई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने कहा, “चौबीस सक्रिय प्रदर्शनकारियों को पुलिस थाने ले जाया गया। स्पष्टीकरण दिए जाने पर उन्हें रिहा कर दिया गया।”

Exit mobile version