Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले में फूटा कोरोना बम, एक साथ 28 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Corona

corona in hamirpur

हमीरपुर। जिले में फिर कोरोना (Corona) बम फूटा है। आज एक साथ 28 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। अब जिले में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ कर 35 हो गई है। इसके बावजूद भी कोरोना प्रोटोकाल का कहीं भी पालन नहीं हो रहा है। लोग जिला अस्पताल सहित सभी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाए देखे जा रहे हैं। त्यौहारी सीजन के बीच बड़ी तादाद में कोरोना मरीजों के मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है।

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जिले भर में 28 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है।

इसकी वजह यह है कि कोरोना संक्रमण की दर घटने के बाद लोग ​इससे बेपरवाह हो गए हैं। अब उन्होंने मास्क का प्रयोग करना छोड़ दिया है। अस्पताल, बाजार, सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क  के ही पहुंच रहे हैं। हालांकि, एक बार फिर से जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों ने चिंता बढ़ा दी है।

डायबिटीज के मरीज इन चीज़ों से रहे दूर

प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रामअवतार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 3, गोहांड में 2 और मौदहा में एक, सुमेरपुर में 16 नए मामलों के साथ जिले में एक साथ 28 नए कोरोना मरीज  मिले हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में हैं।

प्रभारी ने सीमाओं से लगे जिले के लोगों से अपील की है कि बढ़ते कोरोना मरीजों की तादाद को देखते हुए सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें।

Exit mobile version