Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रभु राम का स्वागत करेंगे सीएम योगी, 28 लाख दीपों से जगमाएगी अयोध्या

28 lakh lamps will be lit up to welcome Lord Ram

28 lakh lamps will be lit up to welcome Lord Ram

अयोध्या। रामनगरी में भव्य मंदिर में रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दिवाली है। यह पहला मौका है जब रामलला अपने भव्य मंदिर में दिवाली मना रहे हैं। दिवाली के लिए पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। लंका विजय के बाद प्रभु राम (Lord Ram) , मां सीता व लक्ष्मण के साथ हेलीकॉप्टर से सरयू के तट पर आएंगे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  उनका स्वागत करेंगे। भगवान राम में आने की खुशी में राम की पैड़ी पर 28 लाख दीप (Deep) जलेंगे।

भगवान के स्वागत में रामनगरी में 30 अक्टूबर को रामकथा पार्क में राम (Ram) का राज्याभिषेक होगा और सीएम योगी राजतिलक करेंगे। रामकथा पार्क में इस तरह मंच बना है कि सबसे ऊंची राजगद्दी पर राजा राम-सीता व लक्ष्मण समेत चारों भाई, हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, अंगद, नल-नील स्वरूप विराजमान होंगे। रामकथा पार्क में रामदरबार के लिए 90 फीट लंबा भव्य मंच सजाया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कर रही हैं। वहीं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं।

गिनीज बुक की टीम रहेगी मौजूद

सीएम योगी, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री समेत साधु-संत रामकथा पार्क में राज्याभिषेक के बाद सरयू तट पहुंचेंगे, यहां 1100 संत-धर्माचार्य, वैदिक आचार्य, संस्कृत छात्र व अन्य लोग मिलकर मां सरयू की महाआरती करेंगे। इस दौरान रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक की टीम भी यहां मौजूद रहेगी। इसके बाद पूरी अयोध्या नगरी जगमगा उठेगी।

मंदिर भवन के ढांचे को धुएं की कालिख से बचाने के लिए इस दीपोत्सव में पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मंदिर ट्रस्ट का प्रयास है कि इस दिवाली में अयोध्या न केवल धर्म और आस्था का केंद्र बने, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दें। ऐसे में मंदिर परिसर में विशेष मोम के दीपक जलाए जाएंगे, जिनसे कार्बन उत्सर्जन न्यूनतम होगा। इसके अलावा परिसर को पुष्प से सजाया जाएगा।

Exit mobile version