केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को सहारनपुर में बनने वाले मां शाकुंभरी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इलाके के 286 डिग्री कालेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे।
इस कार्यक्रम मेें शामिल होने के लिये योगी पुंवारका में आयोजन स्थल पर हैलीकाॅप्टर से करीब सवा 12 बजे पहुंच जाएंगे। इसके बाद शाह, एक बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हैलीकाॅप्टर से पहुंचेंगे।
सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बुधवार काे बताया कि योगी और शाह ढाई बजे तक विश्वविद्यालय के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि शाह और योगी रिमोट कंट्रोल से विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, कृषि मंत्री एवं सहारनपुर जिले के प्रभारी सूर्य प्रताप शाही, पचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी एवं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। ज्यादातर मंत्री बुधवार को ही सहारनपुर पहुंच गए है।
प्रियंका कल मुराबाद में रैली को करेंगी सम्बाेधित
जिलाधिकारी ने बताया कि नये विश्वविद्यालय से सहारनपुर मंडल के 286 डिग्री कालेज जोड़े जायेंगे। इनमें 12 मेडिकल एवं पैरा मेडिकल कालेज भी शामिल हैं। इन कालेजों में 98 हजार 806 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। 42 हजार 280 छात्र-छात्राएं राजकीय विश्वविद्यालय में प्रवेश ले चुके है।