Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सऊदी अरब में कोरोना के 286 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,54 लाख के पार

corona in saudi arab

सऊदी अरब में कोरोना के 286 नए मामले

सऊदी अरब की सरकार कोरोना वायरस का सुरक्षित टीका विकसित करने में 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा फंड देने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के स्वास्थ्य मंत्री तावफिग अल रबियाह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

श्री अल रबियाह ने कहा, “देश कोरोना के खिलाफ टीका विकसित करने के लिए 500 मिलियन डॉलर की राहत राशि देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य मिशन मोड पर किया जाए : योगी

इस बीच किंग सलमान मानवीय सहायता और राहत केंद्र के सुपरवाइजर जनरल अब्दुल्लाह अल रबियाह ने कहा कि सऊदी अरब वो पहला देश होगा जिसे कोरोना का टीका सबसे पहले मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में शुक्रवार को करोना वायरस के 286 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 354800 हो गयी है।

Exit mobile version