लखनऊ। बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे दुबई से करीब 29 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने सोमवार को धर दबोचा। कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोना जब्त करने के साथ ही यात्री को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक दुबई से सोमवार को लखनऊ पहुंचे लाई दुबई विमान (एफजेड – 8325) से उतरे यात्रियों की अमौसी एयरपोर्ट पर जांच की जा रही थी। तभी एक यात्री के पास से 581.700 ग्राम सोना बरामद हुआ। बरामद सोने की कीमत 29 लाख 2 हजार 683 रुपए है।
गर्भवती पत्नी व बेटी की गला दबाकर की हत्या, आरोपी पति ने थाने में किया सरेंडर
उन्होंने बताया कि आरोपित यात्री ने सोने को जूसर मशीन के मोटर की आंतरिक और बाहरी परत के बीच ढाल कर छिपा रखा था। उन्होंने बताया कि हालाकि स्कैनिंग जांच के दौरान बरामद सोना स्पष्ट नहीं नजर आ रहा था, लेकिन जब उसकी प्रोफाइलिंग की गई तो पता चला कि यात्री 15 दिनों के अंतराल में ही लौट रहा है।
इस आधार पर उसकी बारीकी से जांच की गई और उसके पास मौजूद सोने को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बरामद सोने को यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे दुबई से लेकर यहां पहुंचा है। फिलहाल बरामद सोने को कब्जे में लेकर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।