लखनऊ। इन्दिरानगर स्थित विवादित प्लाट बेच कर दो लोगों से 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने इन्दिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
वैशाली इंक्लेव निवासी अनुज मिश्रा ने नवंबर 2013 में प्रेसीडेंसी इंक्लेव में 2100 वर्ग फीट का प्लाट खरीदा था। यह प्लाट सतीश वर्मा का था। जिसकी कीमत 29 लाख रुपये के करीब थी। अनुज को कुछ वक्त बाद रुपयों की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने प्लाट झांसी निवासी नरेंद्र को बेच दिया था।
समाज कल्याण विभाग की कोचिंग की बड़ी सफलता, 63 विद्यार्थी PCS में चयनित
जिसके बदले उन्हें 29 लाख रुपये मिले थे। कुछ वक्त बाद नरेंद्र ने बताया कि प्लाट विवादित है। छानबीन करने पर अनुज को पता चला कि वर्ष 2010 से सतीश द्वारा बेचे गए प्लाट को लेकर सोसाइटी के बीच झगड़ा चल रहा है। यह बात सतीश को पता थी।
इसके बाद भी आरोपी ने विवादित प्लाट बेच दिया था। इंस्पेक्टर इन्दिरानगर अजय त्रिपाठी के मुताबिक अनुज की तहरीर पर सतीश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।