बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में गुरुवार को 29 नए संक्रमितों के मिलने से जिले में इनकी संख्या 1047 तक पहुंच गई है।
योगी सरकार कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में फेल : अखिलेश यादव
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि गुरुवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 29 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में 1047 संक्रमितों में से 651 ठीक हो चुके हैं जबकि 33 की मौत हो चुकी है । अभी 363 कोरोना एक्टिवों का कोविड-19 चिकित्सालय परशुरामपुर ,रुधौली तथा बस्ती में इलाज चल रहा है।