Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 29 लोगों की मौत

fire in night club

fire in night club

इस्तांबुल। तुर्किये के इस्तांबुल में मंगलवार को दिन के समय एक नाइट क्लब (Night Club) में मरम्मत कार्य के दौरान लगी आग में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए। यह जानकारी राज्य मीडिया ने दी है।

इस्तांबुल के गवर्नर दावुत गुल कार्यालय के मुताबिक हादसे में घायल आठ लोगों में सात की हालत गंभीर है। गवर्नर कार्यालय का कहना है कि आग शहर के यूरोपीय हिस्से में मध्य इस्तांबुल के बेसिकटास जिले में लगी। इसकी चपेट में आए ज्यादातर लोग निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक हैं।

तुर्किये की समाचार राज्य एजेंसी अनादोलु का कहना है कि आग उस स्थल पर मरम्मत कार्यों के दौरान लगी, जो अंडरग्राउंड है।

क्वारी नदी पर बना रेलवे पुल अचानक ढहा, 50 फीट नीचे गिर कर 7 मजदूर घायल

तुर्किये के न्याय मंत्री यिलमाज़ टुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पांच लोगों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं, जिनमें नाइट क्लब (Night Club) का प्रबंधन करने वाले तीन लोग और नवीनीकरण के लिए जिम्मेदार एक व्यक्ति शामिल है।

उन्होंने कहा, “साइट निरीक्षण और साक्ष्य संग्रह के प्रयास जारी हैं और व्यावसायिक सुरक्षा और आग में विशेषज्ञता वाले 3 विशेषज्ञों की टीम आग के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रही है।”

Exit mobile version