Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारिश की भेंट चढ़ा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच

Team India

Team India

हैमिल्टन। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच (ODI) बारिश के कारण रद्द हो गया है। हैमिल्टन में हुए इस मुकाबले में 12.5 ओवर का खेल ही हो पाया, जिसमें भारत ने एक विकेट पर 89 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 42 गेंद में 45 रन और सूर्यकुमार यादव 25 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन, बार-बार बारिश के खलल डालने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया।

इससे पहले बारिश की वजह से टॉस देरी से हुआ। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर का खेल ही खेले था कि फिर से बारिश लौट आई।

इसके बाद बारिश रुकने पर मैच शुरू हुआ तो मैच के ओवर्स घटाकर दिए गए। मैच 29-29 ओवर्स का किया गया, लेकिन 12.5 ओवर का खेल होने के बाद बारिश फिर से लौट आई। अंत में मैच को रद्द कर दिया गया। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है।

Exit mobile version