प्रयागराज। संगमनगरी में नाव में सवार होकर चिकन पार्टी (Chicken party) करने वाले तीन लोग पकड़े गए हैं। पकड़े गए तीनों युवकों से अन्य के बारे में पूछताछ हो रही है। दारागंज पुलिस गंगा में नाव पर बैठकर चिकन पार्टी (Chicken party) करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन दिन पहले नाव पर बैठकर मांस मदिरा और हुक्का पार्टी का विडियो सामने आया था। जिसके बाद साधु संतो ने गंगा में नाव पर बैठकर चिकन पार्टी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अब प्रयागराज पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है और तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक हुक्के के कश लगाते-लगाते चिकन को भून रहा है। नाव पर 4-5 युवक बैठे हैं एक तरफ कोयले की आंच पर चिकन को भूना जा रहा है तो दूसरी तरफ हुक्का रखा है एक युवक हुक्के के कश लगाते-लगाते चिकन को भूनता हुआ दिख रहा है और बाकी लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं।
बाढ़ के बीच गंगा नदी में नाव पर बैठ पी रहे थे हुक्का, बना रहे थे चिकन
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है, लोगों का कहना है कि ये बेहद शर्मनाक हरकत है। वीडियो वायरल होने पर साधु-संतों ने भी इस पर नारजगी जताई।
वीडियो वायरल होने के बाद लिया था पुलिस ने संज्ञान
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया था और जांच पड़ताल में जुट गई थी। एसएसपी ने बुधवार को ममाले में कहा था कि युवकों की पहचान करने कोशिश की जा रही है। अब प्रयागराज पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। इन तीनों से बाकी लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।