लखनऊ। उत्तर प्रदेश STF ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) करके ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तीनों सीबीआई, नारकोटिक्स और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करते थे।
तीनों की गिरफ्तारी लखनऊ से हुई है। एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कम्बोडिया से साइबर ठगी करने वाले चाइनीज गैंग के माध्यम से लोगों को डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कराकर एकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि गिरोह लगभग 7-8 लेयर की चेन के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करता था। इस गिरोह ने पिछले 03-04 महीने में कई बड़ी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
पूर्व Femina Miss India हुईं डिजिटल अरेस्ट, CBI अधिकारी बनकर 99 हजार रुपए ठगे
जिसमें नोएडा में आईसीआइसीआई बैंक के बिजनेस एकाउन्ट से 08 करोड़ की ठगी, जयपुर में केवीवी बैंक के बिजनेस एकाउन्ट में 1.5 करोड़ की ठगी, दिल्ली में केनरा बैंक के खाते में 1.5 करोड़ की ठगी और केरल में यस बैंक के खाते में लगभग 03 करोड़ रुपये की साइबर ठगी शामिल है।
एसटीएफ ने दावा किया है कि अभियुक्तों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। अभियुक्तों के नाम हर्षल, गगन और श्याम है तीनों की उम्र 35 के आसपास है।