Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेरा सच्चा सौदा प्रेमी प्रदीप सिंह पर बरसाई थी 60 गोलियां, गोल्डी बराड़ के 3 शूटर्स गिरफ्तार

Pradeep Singh

Pradeep Singh Murder Case

मोहाली। पंजाब के बरगाड़ी बेअदबी मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रेमी प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों गोल्डी बराड़ के शूटर हैं और उसके लगातार संपर्क में थे।

पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कांउटर इंटेलिजेंस यूनिट ने हत्याकांड में शामिल शूटर्स और आरोपियों की पहचान की थी। प्रदीप सिंह की हत्या की वारदात को 6 शूटर्स और उनके सहयोगियों ने अंजाम दिया था। इनमें से 4 शूटर्स हरियाणा और 2 पंजाब के रहने वाले हैं। एक शूटर का नाम जीता बताया जा रहा है।

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रेमी प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) की हत्याकांड की जांच कर रही है पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस ने बताया कि ये आरोपी गोल्डी बराड़ के शूटर्स बताए जा रहे हैं। गोल्डी बराड़ अभी कैलिफोर्निया में मौजूद है, जिसने हत्याकांड के तुरंत बाद इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग हैं। प्रदीप सिंह पर 60 गोलियां चलाई गई थीं।

इस हत्याकांड में गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा मॉड्यूल शामिल है।

10 नवंबर को शूटर्स ने दिया था वारदात को अंजाम

बता दें कि फरीदकोट में हुए बेअदबी मामले में आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) की बाइक सवार शूटर्स ने 10 नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोलीबारी में एक गनमैन भी घायल हो गया। सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहा था तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फरीदकोट के बरगाड़ी में बेअदबी का ये मामला 12 अक्टूबर 2015 का है। इस मामले में पहले पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी जांच कर रही थी। उसके बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था।

Exit mobile version