Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

3 गौकश गिरफ्तार, कार व हथियार बरामद

arrested

arrested

मेरठ। सरधना पुलिस ने गौकशी करने वाले 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सेन्ट्रो कार और गौकशी करने के हथियार बरामद हुए हैं। इन बदमाशाें के खिलाफ कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

सरधना पुलिस ने गढ़ रोड टोल टैक्स से तीन गौकशों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच गौकश फरार हो गए। गिरफ्तार गौकशों में फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला व शाहनजर पुत्र वहाबुद्दीन उर्फ मोमिन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला, साजिद पुत्र रफीक निवासी मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना हैं,जबकि फरार गोकशों में रहीस पुत्र हनीफ, आवेश पुत्र अनीश, जुबैर पुत्र जमील निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला, सलमान, अजमल निवासी हर्रा थाना शामिल हैं। फरार गौकशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तार गौकशों के पास से सेंट्रो कार, गौकशी करने के हथियार बरामद हुए। इन गौकशों के खिलाफ पहले से ही गौकशी के मुकदमे दर्ज हैं।

विभिन्न थानों में इन गौकशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इन बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version