Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑपरेशन में 5 साल के बच्‍चे के पेट से निकली 3 फीट लंबी गांठ, डॉक्‍टर हैरान

राष्ट्रीय डेस्क.  राजस्‍थान के कोटा जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया जिसे देखकर डॉक्टर्स भी बिलकुल हैरान हो गये. किसे पता था की एक 5 साल के नन्हे बच्चे के पेट से 3 फीट लंबी विशाल सांप जैसी गांठ निकलेगी. ऑपरेशन के दौरान बच्चे की पेट में इस सांप जैसी आकृति का धागे से बना करीब 3 फीट लंबा गुच्छा निकलता देखकर डॉक्टर्स की आँखे फटी की फटी रह गयीं.

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म तोरबाज का ट्रेलर हुआ रिलीज

बूंदी जिले के हिंडोली में रहने वाले 5 साल के बच्‍चे को पिछले एक साल से पेट दर्द और डकारें आने की परेशानी थी. उसको अनेकों बार डाक्टरों को दिखाया. वह इलाज लेकर ठीक हो जाता, पर वह कमजोर होता गया और खाना पीना बहुत कम हो गया.

तब बच्‍चे के पिता ने बूंदी में डॉक्‍टर वीएन माहेश्वरी को दिखाया. उन्होंने जांच में पाया कि पेट में गांठ महसूस हो रही है. तब उन्‍होंने बच्‍चे को कोटा के वरिष्ठ शिशु शल्य चिकित्सक डॉक्‍टर समीर मेहता के पास रेफर किया.

Exit mobile version