ग्रेटर नोएडा। बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बैठे तीन युवकों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई और एक उनका मित्र था। हादसा वीरवार देर रात हुआ। तीनों युवक ईयरफोन लगाकर यू-ट्यूब पर वीडियो देख रहे थे।
बताया जा रहा है चालक ने मालगाड़ी रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तीनों युवकों के पास पहुंचने तक मालगाड़ी खड़ी नहीं हो सकी और दर्दनाक हादसा हो गया। जीतू और दीपक पढ़ते थे, जबकि सोनू वाहन चलाता था।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या का बेटा निकला कोरोना पॉजिटिव
हादसे के बाद कुछ दूर जाकर मालगाड़ी रुक गई और चालक ने रेलवे अधिकारी और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने तीनों का अंतिम संस्कार रात में ही कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, दादरी के बोड़ाकी गांव निवासी घनश्याम के बेटे जीतू और दीपक शाम को खाना खाकर घर से निकले थे। दोनों गांव निवासी साथी सुरजीत प्रजापति के बेटे सोनू के साथ घर से कुछ दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गए।
तीनों ईयरफोन लगाकर यू-ट्यूब पर वीडियो देखने लगे। इसी दौरान दनकौर की ओर से आ रही मालगाड़ी के चालक ने तीनों को ट्रैक पर बैठा देखा। चीलक ने तेज सायरन बजाया, लेकिन कान में ईयरफोन लगे होने और तीनों का ध्यान मोबाइल में होने से वह न मालगाड़ी की लाइट देख पाए और न ही सायरन सुन पाए।