Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली गिरने से मासूम समेत 3 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

Lightning

Lightning

बांदा। जिले में रुक-रुक हो रही बारिश की वजह से लोगों की जान पर बन आई है। अलग- अलग स्थानों में बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से एक मासूम समेत 3 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसकी वजह से मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है। इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने अफसरों को तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

पहला मामला सदर तहसील के मटौंध थाना के गोयरा गांव का है। यहां 5 वर्षीय मासूम घर के आंगन में खेल रही थी, उसी दौरान आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से चपेट में आ गई। परिजन अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई। थाना अध्यक्ष राम दिनेश तिवारी ने बताया कि आकाशीय बिजली से एक बच्ची की मौत हुई है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मासूम समेत 3 किसानों की मौत

दूसरी घटना बबेरू तहसील के कमासिन थाना के दलपा पुरवा से सामने आई है, जहां एक किसान अजय खेतों में धान की रोपाई कर रहा था, अचानक बारिश के दौरान बिजली गिर गई और अजय उसकी चपेट में आ गया। खेतों में अचेत अवस्था में पड़ा रहा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

सब इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी को सीने में मारी गोली, थाने में मचा हड़कंप

दो घंटे बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने बताया मृतक के दो बेटे और एक बेटी है, घर मे पत्नी सहित सभी के रो रोकर बुरे हाल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जताया दुख

तीसरी घटना भी बबेरू तहसील के जखी गांव का है, जहां प्रदीप नाम का किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। परिजन अस्पताल ले गए जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहसीलदार अभिनव तिवारी ने बताया कि बबेरू तहसील में दो लोगो की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, दैवीय आपदा के तहत इन्हें 4- 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। साथ ही उन्होंने बचाव करने की अपील की है।

Exit mobile version