Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कश्मीर के त्राल में सेना जैश के 3 आतंकियों को मिलाया मिट्टी में

Kulgam Encounter

Kulgam Encounter

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के नादिर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ (Tral Encounter) में तीन आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया गया है। खुफिया जानकारी के अनुसार, इस इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो से तीन आतंकी छिपे हुए थे।

सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया इसमें एक टॉप कमांडर आसिफ शेख भी शामिल है।

इसके अलावा आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को भी ढेर कर दिया गया है। ये तीनों पहलगाम हमले के बाद सरकार की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों (Terrorists)की लिस्ट में शामिल थे। हालांकि अधिकारियों की तरफ से आतंकियों की मौत की पुष्टि होना बाकी है।

 48 घंटे में दूसरा एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शोपियां जिले के केलर में 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी (Terrorists) मारे गए थे। बुधवार को केलर से ही भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।

इधर, बुधवार को केंद्र सरकार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने चीन के डिफेंस सिस्टम को जाम कर 23 मिनट में पाक के नूर खान व रहीम यार खान एयरबेस को तबाह कर दिया था। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हथियारों को नष्ट किया था।

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बुधवार को ये जानकारी दी थी। PIB ने बताया था कि भारतीय डिफेंस सिस्टम पेचोरा, OSA-AK, और आकाश मिसाइल सिस्टम से इस काम को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तान को ये हथियार चीन-तुर्किये ने दिए थे।

Exit mobile version