Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट के 3 जज सस्पेंड, इस सरकार का बड़ा एक्शन

Maldives Supreme Court

Maldives Supreme Court

मालदीव में सुप्रीम कोर्ट (Maldives Supreme Court) के तीन जजों को सस्पेंड कर दिया गया है। मालदीवियन ज्यूडीशियल सर्विस कमीशन (JSC) ने कोर्ट के तीन जजों हुसनुसुद, महज अली जहीर और डॉ. आज्मीराल्डा जहीर को सस्पेंड किया है। एंटी करप्शन कमीशन की जांच के बाद ये कदम उठाया गया है।

इन जजों के नाम हसन, महज अली जहीर और डॉ. अजमिराल्डा जहीर हैं। मालदीव की न्यायिक सेवा आयोग (JSC) ने एसीसी की जांच के बाद आर्टिकल 25(i) के तहत यह फैसला लिया है। आयोग के एक सदस्य ने पुष्टि की कि यह सस्पेंशन सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की जांच से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि यह फैसला ससंद में पारित उस संशोधन के बाद आया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या सात से घटाकर पांच कर दी गई थी।

मैं इतना तंग आ गई हूं कि…, महाकुंभ की सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी

मालदीव के संविधान के मुताबिक, न्यायाधीशों को तब तक उनके पद से नहीं हटाया जा सकता, जब तक वे नैतिक सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं करते। अगर न्यायिक सेवा आयोग को न्यायाधीशों के गलत आचरण के सबूत मिलते हैं तो उन्हें पद से हटाया जा सकता है। लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि संसद की काउंसिलर जनरल फातिमाथ फिल्जा ने कहा था कि जजों को इस तरीके से हटाना असंवैधानिक होगा।

बता दें क न्यायिक सेवा आयोग एक स्वतंत्र संस्था है, जो ज्यूडीशियरी से जुड़े मामलों पर राष्ट्रपति और संसद को सलाह देती है।

Exit mobile version