इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई जिसके नीचे दबकर कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए जिनमें ज्यादातर मजदूर हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मीरपुर जिले के चकसावारी क्षेत्र में तीन मंजिला एक मैरिज हॉल की इमारत में मरम्मत कार्य चल रहा था तभी शुक्रवार को इमारत ढह गई और उसके नीचे दर्जनों मजदूर फंसे गए।
राजस्थान में फ्लोर टेस्ट की तैयारी! बुधवार को बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र
सेना ने कहा कि फौज की शहरी खोजी और बचाव इकाई और नागरिक प्रशासन के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया जो शनिवार की सुबह तक जारी था। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 22 लोगों को बचाया जा चुका है।
असम में बाढ़ से 27.64 लाख लोग प्रभावित, अब तक कुल 105 लोगों की मौत
दुर्घटना में जान गंवाने वालों में मैरिज हॉल के मालिक नदीम और उसका बेटा भी शामिल है। ज्यादातर घायल गरीब मजदूर हैं जो इमारत की मरम्मत का कार्य कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार जब इमारत ढही तब उसमें 40 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे इसलिए आशंका जताई जा रही है कि अभी भी कुछ मजदूर मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं।