उन्नाव। आगरा एक्सप्रेस (Lucknow Agra Expressway) वे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार डबल डेकर बस (Double Decker Bus) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों मौत हो गई। जबकि 32 लोग घायल हैं। घायलों में 13 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा और बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। सामुदायिक केंद्र ने 13 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि 19 लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
डबल डेकर बस (double decker bus) अनियंत्रित होकर पलटी
उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सिरधरपुर गांव के सामने राजस्थान के जयपुर से बिहार के दरभंगा जा रही एक डबल डेकर बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में सवार 32 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि अचानक ड्राइवर की झपकी लगने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस को सूचना मिलते ही बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ब्रजेन्द्र नाथ शुक्ला और बेहटा मुजावर थाना प्रभारी रमेश साहनी पुलिस फोर्स और यूपीडा कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां पर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को उपचार के लिए बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किये गए एक यात्री की वहां इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे घायल, अवैध असलहा कारतूस बरामद
वहीं यूपीडा कि टीम ने क्रेन कि मदद से दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर बस को आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे किया। जिसके बाद यातायात सुचारु से चलने लगा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सुचना दे दी है। उनके आने के बाद हि पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बस में सवार लगभग लोग बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं।
हादसे में घायल हुए यात्रियों के नाम
श्याम राय निवासी दरभंगा, वासु निवासी दरभंगा बिहार, ललित निवासी कल्याणपुर थाना पड़ौल, संदीप निवासी ग्राम क्षति राम मधुबनी,रोहन कुमार निवासी सीतापुर थाना जमुनी पुलिस चौकी,अनीस उर रहमान निवासी अलीनगर,सरजू निशा निवासी अलीनगर थाना अलीगंज जिला वैशाली बिहार,दिनेश निवासी मधुबन बिहार, विश्वात्मा निवासी जुम्मी गंज जिला नवलपुर,अमित निवासी सदरपुर बिहार, रामनाथ निवासी कल्याणपुर सर्वोसा, बबलू निवासी रूद्र गंज, अनवर निवासी दरभंग, वीरेंद्र सरदार निवासी कुशवाहा थाना तिरछी गंज, मुकेश सरदार निवासी सरोवर जिला दरभंगा, ममता शाह निवासी लीलन खेड़ा थाना वली गांव,निशा, परमानंद निवासी बिंदेश्वरी, चंपा देवी निवासी जिला मधुबन, सदानंद निवासी उपरोक्त, सचिन कुमार निवासी थाना रिंगा जिला दरभंगा, वित्त ठाकुर निवासी थाना किशनगंज जिला दरभंगा, राजेश्वरी निवासी दरभंगा, लकी निवासी उपरोक्त, राकेश निवासी तितिया पुरवा, राकेश निवासी दरभंगा, सतीश निवासी बिलासपुर, राजेंद्र चौहान निवासी दरभंगा, जहीर निवासी दरभंगा ,शिवा निवासी दरभंगा ,सुजीत कुमार निवासी नवरा थाना सैदपुर।
मृतकों के नाम
राकेश ठाकुर पुत्र दीना नाथ चितारा बाजार महरावा सिवान बिहार। जबकि दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी।