Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपार्टमेंट में लगी आग से बचने के लिए पिता-बच्चे कूदे, अस्पताल में 3 की मौत

3 killed in apartment fire

3 killed in apartment fire

दिल्ली के द्वारका में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में आग (Apartment Fire) लगने से बड़ा हादसा हो गया है। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई। बचने के लिए एक परिवार के सदस्य सातवीं मंंजिल से नीचे कूद गए। हादसे में एक बेटा, एक बेटी और पिता की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है।

दमकल विभाग के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित अपार्टमेंट में आग (Apartment Fire) लगने की खबर मिली थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद हैं। आग इतनी भयावह थी कि लपटों से पूरी बिल्डिंग घिर गई, जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।

आग की लपटों से खुद को घिरा देखकर सातवीं मंजिल पर रहने वाला एक परिवार घबरा गया और दो बच्चों के साथ पिता ने छलांग लगा दी।

पुलिस के अनुसार, सूचना मिली है कि द्वारका सेक्टर 13 के शपथ सोसाइटी में 8वीं और 9वीं मंजिल पर आग लगी थी। दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए, जिन्हें आकाश अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बाद में इन बच्चों के पिता यश यादव (35 साल) भी बालकनी से कूद गए, उन्हें भी आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। यश यादव, फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे।

25 साल के अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत, तहसील परिसर में अचानक गश खाकर गिरे

यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और जीवित हैं। उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है। सोसायटी के सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया है। बिजली और पीएनजी कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। हालात का जायजा लेने के लिए डीडीए और एमसीडी को सूचित कर दिया गया है। परिवार की सहायता के लिए आकाश और आईजीआई अस्पताल में टीमें तैनात की गई हैं।

Exit mobile version