गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई। यह घटना गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिट्ठनपारा इलाके की है। जहां पर एक बेकाबू कार ने तीन लोगों को कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इधर, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनपद गाजीपुर में सड़क हादसे (Road Accident) में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
आठ महीने बाद जेल से निकलेगा पीयूष जैन, लॉं की किताबों में शामिल होगा इत्र कारोबारी का केस
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए है।