Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोदाम में लगी भीषण आग में 3 मजदूर जिंदा जले, सारा समान जलकर खाक

Fire

huge fire in the warehouse

पुणे। एक गोदाम में भीषण आग (Fire) लगने से तीन मजदूरों की झुलकर मौत हो गई है।  यह गोदाम एक एलपीजी गैस सिलेंडर गोदाम के बगल में स्थित है, जहां 400 से अधिक एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे। गनीमत ये रही कि तुरंत ही सिलेंडर को वहां से हटा दिया गया वरना यहां एक भीषण हादसा हो सकता था और हालात बेकाबू होने तय थे।

सामान जलकर हुआ खाक

आग (Fire) लगने की यह घटना शुक्रवार आधी को हुई। पुणे शहर के बाहरी इलाके वाघोली स्थित उबाले नगर इलाके के पास कावड़े बस्ती में यह घटना हुई। इस गोदाम में शादी की सजावट का सामान रखा हुआ था। दमकल विभाग के अनुसार मौके पर 4 से 5 सिलेंडर फट गए जिसके बाद आग की लपटें और तेज हो गई। गोदाम में शादी के सामान और सजावट के उपकरण, लाइटिंग का सामान, तार, कुशन और कालीन रखे हुए थे।

आग (Fire) की तीव्रता इतनी भीषण थी कि उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पास ही गैस सिलेंडर के गोदाम में करीब 400 सिलेंडर थे, जिन्हें आग के आसपास फैलने से पहले ही हटा दिया गया वरना हालात बेकाबू हो सकते थे।

लोगों के घर कराए गए खाली

तुरंत ही आसपास रहने वालों लोगों को सुरक्षित निकालकर पूरा इलाका खाली कराया गया। अग्निशमन जवानों ने पूरी सावधानी बरती और वॉटरजेट से पानी का छिड़काव किया ताकि आग की लपटें आसपास के आवासीय भवनों तक न पहुंचे।पीएमआरडीए फायर ब्रिगेड और पुणे नगर निगम ने 09 दमकल गाड़ियों के साथ 45 दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया।वहीं काम कर रहे 3 मजदूरों की मौत हो गई है।

Flipkart Sale में मिल रहे बंपर ऑफर, iPhone पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट

फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। इस गोदाम का मालिक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस बीच, आग बुझने के बाद दमकलकर्मियों ने कुछ घंटों के लिए गोदाम में कूलिंग ऑपरेशन चलाया है।

Exit mobile version