फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने शनिवार को 3 कुख्यात टॉप-10 अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से नाजायज असलाह व कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने कार्यवाही कर सभी को जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर, लूट, व चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में सक्रिय लूटेरों व चोरों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी रामगढ़ रवि त्यागी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर बम्बा बाइपास रोड देशी शराब ठेका के आगे कोहिनूर रोड की मोड पर लगे ट्रान्सफार्मर के पास से तीन अभियुक्तगणों आसिफ उर्फ थोन्दिला पुत्र उमरदराज निवासी गली नं0 24 कश्मीरी गेट थाना रामगढ़, फरहान पुत्र बोबी परवेज निवासी 12 बीघा अब्बास नगर काली टंकी के पास थाना रामगढ़ व सूरज उर्फ उचना पुत्र बबलू निवासी केला देवी मन्दिर हनुमानगढ नगला मिर्जा छोटा थाना उत्तर हाल निवासी अम्बेडकर पार्क सैलई थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक छुरी व एक-एक तमन्चा 315 बोर मय एक-एक जिन्दा कारतूस बरामद किये। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा गया है।