देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा हैं। जिसके बाद से आईपीएल स्थगित कर दिया गया है। 14वें सीजन का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ी केन विलियम्सन, मिशेल सेंटनर और काइल जैमिसन भारत में और ज्यादा रूकने के बजाय मालदीव रवाना हो गए हैं। उन्होंने यह फैसला इंग्लैंड में उनके प्रवेश में एक सप्ताह देरी होने के कारण लिया है। तीनों खिलाड़ी मालदीव रवाना हो गए हैं, जहां वे लगभग 10 दिन तक रहेंगे और फिर इंग्लैंड का दौरा करेंगे। आईपीएल के स्थगित होने के बाद शुरूआती योजनाओं के अनुसार उन्हें 11 मई को नई दिल्ली से इंग्लैंड जाना था।
भारतीय टीम में युवा गेंदबाज आवेश खान को मिली जगह, स्टैंड-बाय के रूप में हुए शामिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ” केन विलियमसन, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन और फिजियो टॉमी सिमसेक के साथ इंग्लैंड जाने वाली व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है और उन्हें (नई दिल्ली में रहने के बजाय) इंग्लैंड की यात्र से पहले मालदीव को भेज दिया गया है।” विलियमसन, सेंटनर और जैमीसन न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो दो से 14 जून के तक इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेंगे और साथ ही 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल भी खेलेंगे।