खैबर पख्तूनवा। पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर बड़ा धमाका (Blast) हुआ है। खैबर पख्तूनवा में आतंकियों ने पुलिस को निशाना बनाया है। इस हमले में कम से कम तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। इनके अलावा 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
धमाका जिले के टैंक अड्डा के पास डेरा इस्माइल खान के स्थानीय बाजार में हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोटक सामग्री (Blast) को एक मोटरसाइकिल से फिक्स किया गया था। पुलिस ने कहा कि कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि धमाके की आवाज बहुत ज्यादा थी और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। खैबर पख्तूनवा में आए दिन आतंकी हमले होते हैं। निशाने पर पुलिसकर्मी होते हैं। ताजा घटना के बारे में भी पुलिस ने आशंका जताई है कि इस हमले का निशाना भी पुलिस वैन हो सकता है।
‘तारीख पे तारीख वाली अदालत नहीं बन सकता सुप्रीम कोर्ट’, सीजेआई ने वकीलों को लगाई फटकार
पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसके पीछे के दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”