Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Kulgam Encounter

Kulgam Encounter

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Kulgam Encounter)  में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले ये तीनों जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

कुलगाम एनकाउंटर (Kulgam Encounter) को लेकर सूत्रों ने दावा किया है कि इस हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का प्रॉक्सी PAFF (पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट) ग्रुप है। एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों से हथियार छीनने की भी घटना हुई है।

केदारनाथ में तबाही: बाढ़ में बह गया होटल, तीन की मौत; 8 लापता

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलन फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर (Kulgam Encounter) में बदल गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।

Exit mobile version