Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिंदू दंपति के घर में घुसे आतंकियों ने मांगा खाना, पति ने किया ये काम…

Terrorists

Terrorists

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ के एक दूरदराज के गांव में बीती रात फिर से 3 आतंकी (Terrorists) देखे गए हैं। आतंकवादी गांव में घुस आए और हिन्दू परिवार के घर में भोजन की मांग करने लगे। हालांकि, परिवार ने खाना देने से इनकार कर दिया और चुपके से थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी।

जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों (Terrorists) ने शंकर लाल और उनकी पत्नी से भोजन की मांग की थी। इस बीच, शंकर लाल वहां से भाग निकले और सीधे पुलिस के पास पहुंच गए और घटना की पूरी जानकारी दी।

इधर, शंकर लाल की पत्नी ने आतंकवादियों (Terrorists) को भोजन देने से इनकार कर दिया, लेकिन आतंकवादियों ने जबरन उनसे भोजन छीन लिया। शंकर लाल की पत्नी का दावा है कि आतंकवादियों में से एक घायल अवस्था में था।

कठुआ एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, पुलिस के 3 जवान शहीद

दरअसल, घाटी, जुथाना और कठुआ के अन्य पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। दो दिन पहले ही कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था और उनके हथियार बरामद किए थे। अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हालांकि, शहीद पुलिसकर्मियों के हथियारों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है

Exit mobile version