Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेप्टिक टैंक में उतरे 3 मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Dead Body

Dead Body

कानपुर। जिले में सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में उतरे तीन मजदूरों की मौत हो गई। तीनों रविवार शाम निमार्णाधीन मकान में सीवर टैंक की शटरिंग खोलने के लिए उतरे थे। मगर, गैस बनने से वे लोग गैस की चपेट में आ गए। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। मामला बिठूर के चक्रतनपुर गांव नई बस्ती का है।

दरअसल, जब मजदूर टैंक (Septic Tank) में उतरे, तो पहले वे लोग गैस से बेहोश हो गए। पता चलते ही वहां मौजूद लोग आनन-फानन में तीनों को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर, डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। युवकों की मौत की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतकों में मोहित, राहुल और साहिल शामिल हैं। इसमें मोहित और राहुल सगे भाई हैं। इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मोहित और राहुल की मां बार-बार कह रही है कि मेरे बेटों को लौटा दो।

मोहित और राहुल के पिता मातादीन ने बताया, मेरे दोनों बेटे घर से 3 बजे निकले थे। सबसे पहले 16 साल का लड़का साहिल शटरिंग खोलने के लिए टैंक में उतरा। जब वह बाहर नहीं आया, तो उसे देखने के लिए मोहित और फिर राहुल भी टैंक के उतर गए। तीनों में से कोई भी जब काफी देर तक बाहर नहीं निकाला, तो मकान मालिक ने शोर मचा कर गांव वालों को बुलाया।

पहचान पत्र देखकर ही लेने दें बिजली मीटर रीडिंग: एके शर्मा

मातादीन ने बताया, मोहित की शादी जून में हुई थी। उसकी पत्नी के हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं छूटी है। उसका हैलट अस्पताल में में रो-रोकर बुरा हाल है। मातादीन भी शटरिंग का काम करते हैं। उन्होंने ही शटरिंग लगाने का ठेका लिया था। रविवार को शटरिंग खोलने के लिए सभी मौके पर पहुंचे थे। बच्चों की मौत की सूचना पर हैलट अस्पताल पहुंची मां सुधा को रो-रोकर बुरा हाल है। अपने पति से लिपट कर रो रही मां की जुबान पर एक ही शब्द थे कि उसके बच्चे चले गए। वहीं बगल में बहन और मोहित की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि मकान मालिक की तलाश शुरू की गई है। हादसे के बाद से वह फरार है। वहीं गांव में हादसे के बाद से लोगों में गुस्सा है। मौके पर विधायक राहुल बच्चा सोनकर भी पहुंचे हैं। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

Exit mobile version