भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जनपद के ग्राम मुंगावली में 300 फीट गहरे बोरवेल (Borewell) में गिरी मासूम बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बाद अब सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। रेस्क्यू चलते हुए करीब 32 घंटे से अधिक हो चुके हैं। सेना के जवानों के बाद अब राजस्थान और दिल्ली से विशेषज्ञ यहां पहुचेंगे।
वहीं मासूम 29 फिट से खिसकर 100 फीट से ज्यादा नीचे पहुंच गई है। बच्ची को ऑक्सीजन दी जा रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन दिन-रात चलाया जा रहा है। पोकलेन मशीन ड्रिल मशीन सहित एक दर्जन जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास से खुदाई की जा रही है।
दरअसल, सीहोर के मंडी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगावली में मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा सामने आया था, जहां खेलते वक्त करीब तीन साल की मासूम बच्ची खुले बोरवेल में जा गिरी। सूचना लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 20 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई तो मदद के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया। सेना के जवानों की एक टुकड़ी बुधवार दोपहर यहां पहुंची और रेस्क्यू चलाया गया।
बृजभूषण पर आरोप लगाने वाली नाबालिग ने बदला बयान, पिता ने कही ये बड़ी बात
सेना के जवानों ने बोरवेल (Borewell) में रॉड डालकर बच्ची को निकालने की कोशिश की। इससे बच्ची को 10 फिट तक निकाल लिया गया था, लेकिन अचानक बच्ची के कपड़े फट जाने से वह फिर नीचे चली गई। बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना के जवान लगातार कोशिश बालिका को निकालने की कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है।
दिल्ली और राजस्थान से आएंगे विशेषज्ञ
जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। पथरीली जगह होने की वजह से परेशानी आ रही है। दिल्ली और राजस्थान से एक्सपर्ट हमने गुरुवार को बुलाए हैं, जो रोबोट लेकर आ रहे है।