Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इटावा सफारी में शेरों को गरम करेंगे 30 हीटर

Etawah Safari Park

Etawah Safari Park

इटावा। इटावा के बीहड़ों में स्थित सफारी में वन्यजीवों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिये बडे पैमाने पर हीटर और ब्लोअर लगाये गये है। सफारी (Etawah Safari) में सोमवार रात तापमान गिर कर सात डिग्री तक पहुंच गया था।

सफारी पार्क के निदेशक डॉ.अनिल कुमार पटेल ने मंगलवार को बताया कि पार्क में वर्तमान में सफारी पार्क में शावकों सहित शेरों की संख्या 16, 12 लेपर्ड, 146 ब्लैक बग (काला हिरन), 87 चीतल, 14 सांभर, एक भालू और दो नीलगाय मौजूद है।

उन्होंने बताया कि इटावा में तापमान में खासी गिरावट आती है इसी कड़ी में सफारी पार्क में मात्र सात डिग्री तक तापमान पहुंच जाता है, तापमान की गिरावट से किसी भी वन्यजीव को कोई कठिनाई ना हो इसलिए प्रबंधन ने वन्यजीवों के बाड़ों में हीटर, ब्लोअर के अलावा चटाई, पुआल का इंतजाम कर के रखा हुआ है।

श्री पटेल ने बताया कि सफारी प्रबंधन ने तापमान को 20 डिग्री के आसपास रखने की गरज से हर वन्यजीव के बाड़े में माकूल इंतजाम किया है। इस कड़ी में सफारी में 30 हीटर और 13 ब्लोअर को लगाया गया है। बाड़ों में जमीन पर पुआल और घास के साथ बोरे बिछाए गए हैं। छत से ओस और हवा से बचाव के लिए बाड़ों पर शीट या चटाई लगाई गई है। खिड़कियों में चटाई लगाकर अनेक बाड़ों को पैक कर दिया गया है। पार्क में ब्रैडिंग सेंटर,एनिमल हाउस,क्वारेंटाइन सेंटर सभी जगह कड़ाके की सर्दी में तापमान को दुरुस्त रखने के लिए विशेष और व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर रूम हीटर, हीटर , पुआल, कारपेट, पर्दे और खिड़कियों में शीशे आदि लगाए गए हैं ताकि किसी भी तरह से जानवरों तक हवा ना पहुंच सके और सभी सेंटरों का तापमान गर्माहट भरा बना रहे। वैसे तो पूरे के पूरे सफारी में ही तापमान बहुत ही अधिक कम रहता है लेकिन एनिमल हाउस वन में सबसे कम तापमान रहता है । जहां पर चार शेरो के लिये पांच हीटरों का इंतजाम किया गया है ।

जहां जहा पर शेर शावक ओर भालू इत्यादि को रखा है वहा वहा पर तापमान मापने के लिये थर्मामीटर को लगा कर रखा गया है जिसके जरिये समय समय पर आन ड्यूटी सफारी स्टाप तापमान चेक करता रहता है। इसके साथ ही जानवरों के रखने के सभी स्थानों को पूरी तरह से लाक करके रखा गया है। जहां प्लास्टिक सीट से कवर किया गया है वही दूसरी ओर तिरपाल डाला गया है इससे अंदर हवा जाने की कोई गुंजाइश नही रखी गयी है । केवल शुद्ध हवा के लिए थोड़े से स्थान को हर केंद्र में छोड़ कर रखा गया है ।

Exit mobile version