Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरों ने उड़ाये 30 लाख के गहने

Deputy CMO was held hostage and robbed

Deputy CMO was held hostage and robbed

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर 30 लाख रूपये कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कुदरकोट गांव निवासी अंजनी कुमार दीक्षित बीती रात मकान के भूतल में एक कमरे में सो रहे थे कि इस बीच चोर छत से सीढ़ियों के रास्ते घर में प्रवेश कर गये और दूसरे कमरे में रखी अलमारी व बक्शा का ताला खोलकर उसमें रखे तीस लाख रूपए से अधिक कीमत के जेवर और 35 हजार नगदी चुरा (robbery) कर फरार हो गये। चोरों ने जाते समय उसकी कार का शीशा भी तोड़ दिया है।

उन्होने बताया कि सुबह उठने पर गृहस्वामी को चोरी (robbery) की जानकारी हुयी। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा अलमारी व बक्शा की चाबियां जहां पर रखीं गयीं थीं वहीं पर मिलीं हैं।

चोरों के हाथ या तो वह चाबियां लग गयीं जिनके लॉकर व ताला खोलकर उन्होंने चाबियां पुनः वहीं रख दीं या फिर अपने साथ कोई मास्टर की लाये थे जिनसे अलमारी व बक्शा के ताला खोलकर चोरी कर ले गये।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

Exit mobile version