Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भंडारे के प्रसाद में खीर खाने से 30 लोग पड़े बीमार, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Food poisoning

खीर खाने से 30 लोग बीमार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां भंडारे के प्रसाद की खीर खाने से 30 ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम एसपी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।

दरअसल, कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के झुकइया गांव में ग्राम सभा की ओर से भागवत कथा का आयोजन कराया गया था। शनिवार की शाम भंडारा का आयोजन किया जा रहा था। प्रसाद खाने से करीब 30 से अधिक लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। लोग उल्टी व गला सूखने की शिकायत करने लगे।

बीमार हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा व एसपी प्रशांत वर्मा भी जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बीमार लोगों का हाल चाल लिया। वहीं डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर और सीओ ने गांव में जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

इस राज्य में खुला सबसे हाईटेक किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल, फ्री में होगा इलाज

मामले में सीएमएस का कहना है कि कुल 26 से 30 अस्पतला आए हैं जिनकी तबियत अब ठीक है, हालांकि हल्का-फुल्का इलाज चल रहा है। इधर डीएम के निर्देश पर गांव में एसडीएम के साथ पहुंचा प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है। साथ ही मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गांव में गई एंबुलेंस भी भेजी गई है।

Exit mobile version