Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन राज्यों में आए 30 तूफानों ने ली 100 से अधिक लोगों की जान, देखें तबाही का मंजर

अमेरिका में शुक्रवार और शनिवार को आए तूफानों ने भारी तबाही मचाई है। अब तक US के 6 राज्य 30 तूफानों की चपेट में आ चुके हैं। अलग-अलग इलाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

सैकड़ों लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। केंटकी राज्य में ही 80 लोगों के मारे जाने की खबर है और बहुत सारे लोग अब भी मलबे के नीचे दफन हैं।

तूफानों के चलते कई इलाकों में इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। मलबा बिखरा पड़ा है। रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। सबसे ज्यादा तबाही मेफील्ड में हुई है, जिसे सभी साइक्लोन का ग्राउंड जीरो माना जा रहा है।

मेफील्ड में एक मोमबत्ती फैक्ट्री के गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई।

इलिनोइस राज्य में अमेजन कंपनी का एक वेयरहाउस ध्वस्त हो गया है, जिसके मलबे में करीब 100 कर्मचारी दब गए हैं।

इसके अलावा आर्कन्सास में एक नर्सिंग होम की बिल्डिंग ढहने से 20 लोग दब गए, जिनमें से 2 की मौत हो गई।

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने इस तूफान को अपने राज्य के इतिहास का सबसे भयानक तूफान बताया। उन्होंने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं और राहत व बचाव का काम जारी है।

उन्होंने कई जगह लोगों के मलबे में दबे होने की पुष्टि की है और आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या राज्य की 10 काउंटीज में 100 के पार पहुंच सकती है। यहां 2 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई है।

Exit mobile version