देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में घटत-बढ़त का दौर जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें मामूली वृद्धि दर्ज की गयी, जिससे संक्रमितों की संख्या सवा 98 लाख के पार पहुंच गयी।
राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलाें की संख्या कम रही है तथा इनकी दर घटकर 3.66 प्रतिशत हो गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 30,005 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 98.26 लाख हो गये। इस दौरान 33,494 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 93.24 लाख हो गयी है तथा सक्रिय मामले 3930 की कमी से 3.59 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 442 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,42,628 हो गया है।
किसान आंदोलन तेज, करनाल का टोल प्लाजा किया फ्री, दिल्ली-जयपुर हाइवे करेंगे जाम
देश में कोरोना मामलों की रिकवरी रेट 94.89 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 3.66 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 4748 मरीज स्वस्थ हुए और 29 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 59,528 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2562 हो गया है, वहीं अभी तक 5.96 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 1407 बढ़कर अब 74,408 हो गए हैं। इस दौरान कोरोना के 87 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,059 हो गया है। वहीं अभी तक 17.49 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।