Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

6-7 महीने में 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की होगी क्षमता

कोरोना वैक्सीन corona vaccine

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। आज यानी शनिवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 22वीं बैठक आयोजित हुई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज़्यादा 95.46 फीसद है। हमारी मृत्य दर दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है, जो कि 1.45 फीसद है। पूरे भारत में 16 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। इस साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञ वैक्सीन बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

ATTENTION : अगर नहीं बदली लाइफस्टाइल, तो फिर बरपेगा कोरोना जैसा कहर

इस संबंध में जीनोम अनुक्रमण और कोरोना वायरस आइसोलेशन और स्वदेशी टीका विकसीत किया गया है जो 6 से 7 महीने के अंदर भारत में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने में समर्थ होगा। देश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पहुंच गई वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा कि स्वदेशी वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है और हमारे पास 30 करोड़ लोगों को टीकाकरण की क्षमता होगी।

Exit mobile version