Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी का खाना खाकर 300 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

Poisonous Food

poisonous food

पाली। जिले में शादी समारोह (Wedding Function) का खाना (Food) खाने के बाद 300 से ज्यादा लोगों की तबीयत (deteriorated) बिगड़ गई। मेहमानों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें आने लगीं। इनमें से 150 से ज्यादा लोगों को सोजत रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

वहीं, जगह कम पड़ने पर 50 से अधिक लोगों को सोजत सिटी और बाकी को बगड़ी सहित नजदीकी ग्रामीण अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

पूरा मामला सोजत रोड कस्बे के धुंधला गांव का है। तबीयत बिगड़ने वालों की संख्या देर रात तक बढ़ रही थी। एकाएक इतनी बड़ी संख्या में फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) के केस आने से हड़कंप मच गया।

सलमान खान को पुलिस ने लिया हिरासत, जानें पूरा मामला

चिकित्सा व्यवस्थाएं अलर्ट मोड पर आ गईं। सोजत रोड अस्पताल में बेड कम पड़ गए। एक बेड पर दो-दो मरीजों को रखा गया।

आसपास के गांवों के अस्पतालों के सभी चिकित्सों को सोजत व सोजत रोड अस्पताल बुला लिया गया। देर रात तक उपचार जारी था। कई लोगों को तो अस्पताल की गैलरी में ही बिस्तर बिछाकर इलाज करवाना पड़ा।

…. मुझे मृत्यु मत देना, नागपुर में बोले अरविंद केजरीवाल

Exit mobile version