Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 30,317 नए मामले, 38 हजार से अधिक रोगमुक्त

Corona

corona

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 30317 नए कोरोना के मामले आये हैं। पिछले 24 घंटे में 3 सौ 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

पिछले 24 घंटे में 38 हज़ार 8 सौ 26 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। 24 घंटों में कुल संक्रमित पाए गए लोगों में से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8 हज़ार 500 ज़्यादा है।

उत्तर प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 1 हज़ार 83 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 66 हज़ार 326 सैंपल की जांच हुई। कुल जांचों में 1 लाख 9 हजार जांचे RTPCR हैं। ये जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

कोरोना पीड़ित सेवा केंद्र का उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया उद्घाटन

ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें से 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है। आज से प्रदेश में 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है।

वहीं, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर की उपलब्धता को बढ़ाया गया है पहले 20,000 डोज़ प्रतिदिन मिलते थे, कल से यह संख्या 50,000 कर दी जाएगी।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम और रिकवरी तेज हो रही है : योगी

ऑक्सीजन की उपलब्धता लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. कल प्रदेश में 631 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है।

Exit mobile version