Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

305 कछुए बरामद, तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

women arrested

arrested

बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बस्ती जिले में तीन महिला तस्करों (Female smuggler) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 305 कछुए (Turtles) बरामद किये हैं।

पुलिस के अनुसार बस्ती रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इन तस्करों के कब्जे से कछुओं को मुक्त कराया। जीआरपी की ओर बताया गया कि बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अमेठी के गांधी नगर गांव की रहने वाली तीन महिला तस्करों बचनिया, अंजली तथा रंजनी की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर इनके गट्ठरों की तलाशी लेने पर 305 कछुए बरामद किये गये।

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे इन कछुओं को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही थीं। इन्हें पश्चिम बंगाल से चीन सहित अन्य देशों में भेजा जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन कछुओं की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह तक पहुंचकर प्रतिबंधित जीवों की तस्करी में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिये प्रयासरत है।

Exit mobile version