Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रभावी पैरवी से 31 अपराधियों को मिली मौत की सजा

Hanged

Iran hanged 11 people in 24 hours

उत्तर प्रदेश में पिछले एक साल के दौरान अभियोजन विभाग ने प्रभावी पैरवी के जरिये 31 अभियुक्तों को मृत्यु दण्ड की सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है जबकि 995 को उम्रकैद हुयी है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं न्याय के लिये तीन चरणों में चलाये गयेे प्रदेश व्यापी मिशन शक्ति अभियान के तहत 17 अक्टूबर 2020 से अक्टूबर 2021 तक में अपराधियों को सजा दिलाये जाने के सार्थक नतीजे सामने आये है।

उन्होने बताया कि इस अवधि में अभियोजन विभाग ने प्रभावी पैरवी के माध्यम से कुल 31 अभियुक्तों को मृत्यु दण्ड की सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है जबकि 995 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है।

गोरखपुर खाद कारखाना का प्रिलिंग टावर, कुतुब मीनार से भी है दोगुना

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के दौरान विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों में 1315 अभियुक्तों को 10 वर्ष एवं 10 वर्ष से अधिक की सजा कराने मेें सफलता मिली है। इसी प्रकार 2553 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम की सजा भी दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है। इसके अलावा 503 अभियुक्तों को जुर्माने से दण्डित कराया गया साथ ही 18681 अभियुक्तों की जमानतें खारिज करायी गयी है।

Exit mobile version