बाराबंकी । यूपी के बाराबंकी जिले में कोरोना संक्रमित 31 नये मामलों की पहचान की गई। इसके बाद यहां कोविड-19 से पीड़ित सक्रिय मरीजाें की तादाद अब 519 हो गई है।
राज्यसभा में सिमटती जा रही,समाजवादी पार्टी की ताकत
जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को एल-1 लेवल के अस्पताल में भेज दिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 30 हजार 944 संदिग्धों की जांच की गई है जिसमें से 1493 लोग संक्रमित पाए गए हैं वही 959 लोग उपचारित होकर अस्पताल से अपने घरों को जा चुके हैं। अब जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 519 हो गई है।