सोनभद्र। सोनभद्र में रविवार को 31 और नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 627 हो गयी है।
यूपी में रामराज्य तो नहीं, जंगलराज से बदतर हैं हालात : अखिलेश यादव
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस के उपाध्याय ने बताया कि रविवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 31 लोग पाॅजिटिव मिले है। नये संक्रमितों में म्योरपुर क्षेत्र के 26 लोग संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा दुद्धी क्षेत्र में दो जबकि चोपन, बभनी और राबर्ट्सगंज में एक-एक व्यक्ति पाॅजिटिव मिला है।
प्रियंका गांधी बोलीं- यूपी में कोरोना को लेकर हालात गंभीर
उन्होंने बताया कि जिले में 627 संक्रमितों में से अभी तक 364 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि चार की मृत्यु हो चुकी है। अभी जिले में 263 कोरोना एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है।