Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीराम एयरपोर्ट के लिए खरीदी गई 317 एकड़ जमीन, शुरू हुई भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही

shriram airport

shriram airport

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट (Shriram Airport) के लिए लगभग 317 एकड़ खरीदी गई भूमि के हस्तांतरण (Land Transfer) की कार्यवाही शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने इससे संबंधित पत्र शासन को भेज दिया है। यह भूमि एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) के पक्ष में हस्तांतरित होगी। हस्तांतरित होने वाली भूमि एटीआर-72 के साथ ही दूसरे फेज में वायुयान की उड़ान के लिए पर्याप्त होगी।

अयोध्या का एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा। इसके लिए निर्माण कार्य तीन फेज में किया जाना प्रस्तावित है। एयरपोर्ट के लिए भूमि की खरीद पिछले एक साल से ज्यादा समय से किसानों से की जा रही है। अब तक काफी जमीन की खरीद की जा चुकी है। अब एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन के हस्तांतरण की तैयारी है।

सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट के लिए नए सिरे से जमीन के हस्तांतरण की कार्यवाही शुरू की गई है। सूत्र बताते हैं कि किसानों से खरीदी गई भूमि में से लगभग 317 एकड़ भूमि के हस्तांतरण को लेकर शासन को पत्र भेज दिया गया है। पत्र जिलाधिकारी की ओर से भेजा गया है। इसके पहले यहां की एयर स्ट्रिप को एएआई के पक्ष में हस्तांतरित किया जा चुका है।

हवाई पट्टी की कुल भूमि लगभग 177 एकड़ थी। अब 317 एकड़ भूमि के हस्तांतरण के बाद एएआई के पास एयरपोर्ट विस्तार के लिए कुल लगभग 494 एकड़ भूमि हो जाएगी। यह भूमि एयरपोर्ट विस्तार के दो फैज के लिए पर्याप्त होगी। एयरपोर्ट निर्माण के लिए बनाए गए मास्टर प्लान में दो फेज के लिए 464 एकड़ भूमि की जरूरत बताई गई थी। भूमि हस्तांतरण के बाद एयरपोर्ट विस्तार का काम तेज होने की संभावना है। हालांकि एएआई ने पुरानी हवाईपट्टी पर काम शुरू करवा दिया है।

एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने अयोध्या हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए सन 2018 में ही सर्वे कराया था। सूत्र बताते हैं कि किटकों लिमिटेड से किए गए सर्वे के बाद जो मास्टर प्लान बनाया गया, उसमें एयरपोर्ट को एटीआर-72 की उड़ान के लिए पहले से मौजूद हवाई पट्टी की जमीन के साथ 224 एकड़ और ए-321 व समकक्ष वायुयान की उड़ान के लिए विकसित किए जाने के लिए 286.08 एकड़ भूमि की जरूरत बताई गई थी। इसके बाद इसका स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कर दिया गया तो लगभग दो सौ एकड़ अतिरिक्त जमीन की जरूरत बताई गई। प्रशासन ने अतिरिक्त जमीनों की खरीद शुरू कर दी है।

अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए भूमि के हस्तांतरण संबंधी पत्र शासन को भेज दिया गया है। पत्र जिलाधिकारी के स्तर से भेजा गया है। अभी 317 एकड़ भूमि को हस्तांतरित किया जाना है। प्रस्ताव भेजे जाने के बाद अभी शासन से कोई सूचना जिले को नहीं मिली है। हस्तांतरण एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के पक्ष में किया जाना है।

Exit mobile version