Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लेंटर गिरने से 32 मजदूर दबे, चार की हालत नाजुक

falling of lantern

falling of lantern

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में निर्माणाधीन मकान का लेंटर (lantern falls) गिरने से 32 मजदूर घायल हो गये जिनमें चार की हालत चिंताजनक बनी हुयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शिकारपुर कस्बे में बारसा खम्बा पर सभासद जमशेद अली के निर्माणाधीन बिल्डिंग का आज शाम लेंटर पड़ रहा था कि तभी लेंटर की शटरिंग की बल्लियां असंतुलित हो कर नीचे गिर गई।

इस दौरान वहां काम कर रहे 32 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनमें चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है।सभी को हायर मेडिकल सेंटर भेज दिया गया है। मौके पर प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Exit mobile version